हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शशि थरूर के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार, कहा- नहीं खत्म हुआ कांग्रेस का जिन्ना मोह

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कहा था कि अगर सीएए का रास्ता एनआरसी और एनपीआर की तरफ जाता है तो ये मोहम्मद अली जिन्ना की पूरी तरह से जीत होगी. उनके इस बयान पर ही अनिल विज ने पलटवार किया है.

गृह मंत्री अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज

By

Published : Jan 27, 2020, 4:24 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर पलटवार किया है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को हर चीज में जिन्ना नजर आते हैं. उनका अभी तक जिन्ना मोह खत्म नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब सीएए जैसी राष्ट्रवादी नीति में भी कांग्रेस को जिन्ना नजर आने लगा है.

बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कहा था कि अगर सीएए का रास्ता एनआरसी और एनपीआर की तरफ जाता है तो ये मोहम्मद अली जिन्ना की पूरी तरह से जीत होगी. उनके इस बयान पर ही अनिल विज ने पलटवार किया है.

क्लिक कर सुने क्या बोले अनिल विज ?

ये भी पढ़िए:सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नहीं

वहीं पश्चिम बंगाल की विधानसभा में सीएएए के विरोध में बिल पास करने पर गृह मंत्री अनिल विज ने इसे असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा सीएए केंद्र द्वारा पारित बिल है. अभी तक राज्य सरकारों के पास ये अधिकार नहीं है कि वो इसे पारित होने से रोक सकें. ये सब देश का माहौल बिगाड़ने और युवाओं को गुमराह करने के तरीके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details