हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार हैं, अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करवाएं- अनिल विज - home minister anil vij ambala

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने को लेकर सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. अनिल विज ने कहा कि वो अपना इलाज कराएं.

anil vij reaction on rahul gandhi tweet government achievement in corona duration
गृह मंत्री अनिल विज

By

Published : Jul 21, 2020, 5:08 PM IST

अंबाला:राहुल गांधी के कोरोना काल सरकार की उपलब्धियां गिनाने वाले ट्वीट पर सियासत गरमाती जा रही है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की उनके ट्वीट पर घेरा. साथ ही उनको इलाज की नसीहत दे डाली. अनिल विज ने अंबाला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार हैं. उन्हें किसी अच्छे अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए. इसलिए वे आए दिन ट्विटर पर ऊटपटांग ट्वीट कर रहे हैं.

बता दें कि राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. जिसमें राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए सरकार की लॉकडाउन की उपलब्धियां गिनाई. जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि फरवरी में सरकार ने नमस्ते ट्रंप किया, मार्च में मध्य प्रदेश की सरकार गिनाई, अप्रैल में मोमबत्ती, मई में सरकार की 6वीं सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुअल रैली और जुलाई में राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश जारी है.

राहुल गांधी के ट्वीट पर गृह मंत्री का पलटवार देखें वीडियो

वहीं आगामी 29 जुलाई को राफेल विमान अंबाला छावनी के एयरवेज पर पहुंच रहा है. इसको लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समूचे देश के लिए गौरव की बात है कि राफेल विमान आ चुका है और खासकर अंबाला वासियों के लिए ये और भी अधिक गौरव की बात है, क्योंकि अंबाला छावनी के एयरबेस पर पहुंच रहा है.

गृग मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में नशे की रोकथाम को लेकर कहा कि हमने नशे की रोकथाम कि लिए नारकोटिक्स ब्यूरो बनाया है. जिसका काम सिर्फ और सिर्फ हरियाणा को नशा मुक्त बनाना होगा. इसके अलावा खासतौर पर नशा तस्करों पर लगाम कसी जाएगी. उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स ब्यूरो का हेड क्वार्टर करनाल के मधुबन में बनने जा रहा है.

ये भी पढे़ं:-नेट और न ही नेटवर्क...कैसे हो देश के सबसे पिछड़े जिले नूंह में ऑनलाइन पढ़ाई

साथ ही विज ने कहा कि नारकोटिक्स ब्यूरो के लिए 380 कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा, जो इस विभाग में कार्य करेंगे. फिलहाल रेगुलर पुलिस से काम चलाया जा रहा है. जब तक हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो पूरी तरह मुकम्मल नहीं हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details