अंबाला:राहुल गांधी के कोरोना काल सरकार की उपलब्धियां गिनाने वाले ट्वीट पर सियासत गरमाती जा रही है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की उनके ट्वीट पर घेरा. साथ ही उनको इलाज की नसीहत दे डाली. अनिल विज ने अंबाला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार हैं. उन्हें किसी अच्छे अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाना चाहिए. इसलिए वे आए दिन ट्विटर पर ऊटपटांग ट्वीट कर रहे हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. जिसमें राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए सरकार की लॉकडाउन की उपलब्धियां गिनाई. जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि फरवरी में सरकार ने नमस्ते ट्रंप किया, मार्च में मध्य प्रदेश की सरकार गिनाई, अप्रैल में मोमबत्ती, मई में सरकार की 6वीं सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुअल रैली और जुलाई में राजस्थान सरकार को गिराने की कोशिश जारी है.
वहीं आगामी 29 जुलाई को राफेल विमान अंबाला छावनी के एयरवेज पर पहुंच रहा है. इसको लेकर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समूचे देश के लिए गौरव की बात है कि राफेल विमान आ चुका है और खासकर अंबाला वासियों के लिए ये और भी अधिक गौरव की बात है, क्योंकि अंबाला छावनी के एयरबेस पर पहुंच रहा है.