हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के गिरती जीडीपी वाले ट्वीट पर अनिल विज का हमला, बोले- टीवी नहीं देखती हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी की ओर से गिरती जीडीपी की दर पर किए ट्वीट का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार का काम जनता को हिसाब देना है. केंद्र सरकार जनता को हिसाब दे भी रही है, लेकिन लगता है प्रियंका गांधी टीवी नहीं देखती और अखबार नहीं पढ़ती है. अब इसमें बीजेपी कुछ नहीं कर सकती है.

anil vij reaction on priyanka gandhi tweet on gdp
गृहमंत्री अनिल विज

By

Published : Dec 2, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 1:16 PM IST

अंबाला: अपने तीखे बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले गृहमंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. गृहमंत्री ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथों लिया है.

प्रियंका गांधी पर अनिल विज का बयान
प्रियंका गांधी की ओर से गिरती जीडीपी की दर पर किए ट्वीट का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार का काम जनता को हिसाब देना है. केंद्र सरकार जनका को हिसाब दे भी रही है, लेकिन लगता है प्रियंका गांधी टीवी नहीं देखती हैं और अखबार नहीं पढ़ती है. अब इसमें बीजेपी कुछ नहीं कर सकती है.

प्रियंका गांधी ने किया था ट्वीट
बता दें कि प्रियंका गांधी ने गिरती जीडीपी की दर पर केंद्र सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया था. प्रियंका ने लिखा था “वादा तेरा वादा, 2 करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे, Make in India होगा, अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी...क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा? आज GDP ग्रोथ 4.5% आई है. जो दिखाता है सारे वादे झूठे हैं..”

क्लिक कर सुने क्या बोले गृहमंत्री

ये भी पढ़िए:हैदराबाद में लेडी डॉक्टर से हैवानियतः युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि

रणदीप सुरजेवाला पर गृहमंत्री अनिल विज का वार

वहीं रणदीप सुरजेवाला की ओर से अवैध खनन में हुए घोटाले के आरोपों पर भी अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी. सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला जिस भूगोल में पैदा हुए और बड़े हुए हैं, वहां भ्रष्टाचार के अलावा कुछ और नहीं है. जिस वजह से सुरजेवाला को हर तरफ यही नजर आता है. वहीं कांग्रेस की ओर से अवैध खनन घोटाले पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अवैध माइनिंग के लिए एसटीएफ बनाई गई है और प्रदेश में किसी को भी अवैध माइनिंग की इजाजत नहीं है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details