अंबाला: अपने तीखे बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले गृहमंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है. गृहमंत्री ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथों लिया है.
प्रियंका गांधी पर अनिल विज का बयान
प्रियंका गांधी की ओर से गिरती जीडीपी की दर पर किए ट्वीट का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि केंद्र सरकार का काम जनता को हिसाब देना है. केंद्र सरकार जनका को हिसाब दे भी रही है, लेकिन लगता है प्रियंका गांधी टीवी नहीं देखती हैं और अखबार नहीं पढ़ती है. अब इसमें बीजेपी कुछ नहीं कर सकती है.
प्रियंका गांधी ने किया था ट्वीट
बता दें कि प्रियंका गांधी ने गिरती जीडीपी की दर पर केंद्र सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया था. प्रियंका ने लिखा था “वादा तेरा वादा, 2 करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे, Make in India होगा, अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी...क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा? आज GDP ग्रोथ 4.5% आई है. जो दिखाता है सारे वादे झूठे हैं..”