अंबाला:हिन्दू धर्म में रंज, हिंसा और बदले की भावना की कोई जगह नहीं होने का बयान देकर प्रियंका गांधी बीजेपी ने निशाने पर आ गई हैं. हरियाणा की सियासत के कद्दावर नेता गृह मंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी पर तीखा पलटवार किया है. अनिल विज ने प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि प्रियंका गांधी हिंदू धर्म के बारे में क्या जानती हैं? प्रियंका गांधी को तो अपने दादा के नाम और धर्म का भी नहीं पता और न ही ये कहीं अपने दादा का नाम लेते हैं.
कैप्टन अमरिंदर पर विज का वार
पंजाब में पंजाब के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में CAA का विरोध किया गया, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने CAA का विरोध कर रहे सभी लोगों को एंटी इंडिया करार दिया. विज ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी पलटवार करते हुए कहा कि वो हैरान हैं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह CAA का विरोध कर रहे हैं. कैप्टन CAA का नहीं बल्कि उन सिख लोगों का भी विरोध कर रहे हैं जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान से तंग होकर आए हैं.