हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंधों की जमात होगी जिन्हें पीएम और सीएम काम करते नजर नहीं आ रहे: अनिल विज - anil vij news

कुछ दिनों पहले कैथल में पीएम और सीएम के लापता होने के पोस्टर लगे दिखाई दिए. इस पर विज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई अंधों की जमात हो जिसने ये किया हो.

anil vij
anil vij

By

Published : May 20, 2021, 12:24 PM IST

अंबाला:हरियाणा में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. रोजाना हजारों मामलों की पुष्टि हो रही है. विपक्ष सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है. इसी बीच कैथल में पीएम और सीएम के लापता होने के पोस्टर लगा दिए गए. जिसके बाद प्रदेश की राजनीति और गरमा गई है.

गृह मंत्री अनिल विज ने पोस्टर प्रकरण पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोई अंधों की जमात हो जिसने ये किया हो. विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री निरंतर काम कर रहे हैं और नजर भी आ रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

'इस देश में कानून का राज चलेगा'

बंगाल में ममता बनर्जी के एक बार फिर चुनाव जीत चुकी हैं और इस बार भी राज्यपाल और उनके बीच तकरार साफ दिखाई दे रहा है. ममता बनर्जी ने राज्यपाल से इस्तीफे की मांग की है. जिसके बाद विज ने ममता को निशाने पर लिया है.

ये भी पढे़ं-कोरोना से मिली हुई है कांग्रेस, अब टूल किट के माध्यम से कर रही है गंदी राजनीति: अनिल विज

अनिल विज ने कहा कि ममता बनर्जी को हर संवैधानिक पद से तकलीफ है. चाहे वो फिर राज्यपाल हों, सीबीआई हो या कोई और संस्था. विज ने कहा कि वो निरंकुश बनना चाहती हैं, लेकिन इस देश में कानून का राज चलेगा. ये प्रजातांत्रिक देश है. देश ने जो व्यवस्था बनाई है उसे मानना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details