अंबाला: लॉकडाउन का तीसरे चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में सरकार की तरफ से कई रियायतें दी जा रही हैं. हालांकि रेड जोन में अब भी पाबांदी जारी है. आज से मिल रही छूट पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने चिंता जाहिर की है.
गृहमंत्री ने कहा कि यकीन मानिए जो छूट दी जा रही है, मुझे उससे डर लग रहा है. लोगों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. अपने कारोबार को संभालते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखें. पुलिस वाले का इंतजार ना करें कि वो आकर 6 गज की दूरी बनाएगा.
बता दें कि आज से हरियाणा सहित पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. हरियाणा की अगर बात करें तो सोनीपत और फरीदाबाद को रेड जोन में रखा गया है, जबकि महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी ग्रीन जोन में है. इसके अलावा सभी 18 जिले गुरुग्राम, झज्जर, नूंह, पलवल ऑरेंज जोन में हैं.