हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस के संकल्प पत्र बोले अनिल विज, कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री है

हरियाणा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को अनिल विज ने झूठा बताया है. साथ ही जेजेपी ने कहा है कि कांग्रेस का अब कुछ नहीं हो सकता.

अनिल विज

By

Published : Oct 11, 2019, 7:17 PM IST

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस इस मामले में बीजेपी से आगे निकल चुकी है, क्योंकि अभी तक बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. बीजेपी 13 अक्टूबर को घोषणा पत्र जारी करेगी. वहीं कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.

कांग्रेस झूठ बोलने की फैक्ट्री है- विज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ की फैक्ट्री बताया है. उन्होंने कहा कि कि जब इनकी सरकार आनी ही नहीं को ये जो मर्जी वादे कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता. विज ने कहा कि हम अपने संकल्प पत्र में वही बाते रखेंगे जिन्हें हम पूरा कर सकें.

कांग्रेस के संकल्प पत्र क्या बोले अनिल विज, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को नौकरी में मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण

'कांग्रेस खत्म हो चुकी है'
कांग्रेस के संकल्प पत्र को लेकर जननायक जनता पार्टी ने भी तंज कसा है. जजपा के अंबाला शहर से प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस धड़ों में बंटी हुई पार्टी है. ये जितने मर्जी लोक लुभावने वायदे कर ले, कांग्रेस का कुछ होने होने वाला नहीं है और ये पार्टी खत्म हो चुकी है.

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 11 अक्टूबर को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें कई बड़े-बड़े वायदे कांग्रेस द्वारा किए गए हैं. कांग्रेस के सबसे बड़े वादों में से एक है कि किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. साथ ही खेत में किसान की मौत पर उसके परिजनों को पांच लाख रुपये तक का मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी 13 अक्टूबर को जारी करेगी घोषणा पत्र, 'म्हारे सपनों का हरियाणा' है नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details