अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा दिल्ली के साथ लगते सभी जिलो में दिल्ली की वजह संक्रमण फैल रहा है. अकेले झज्जर में 28 मामले सामने आ गए हैं, जहां कोरोना का कोई भी पेशेंट नही था. यही वजह है कि हमने तुरंत प्रभाव से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर को सील किया.
अनिल विज ने बताया कि गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक एक प्रदेश से दूसरे प्रदेस में जाना बैन है. जिस वजह से दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब की सीमाएं भी सील कर दी गई है. जिन सर्विस को MHA ने मंजूरी दी है, उन पर भी हम रैपिड किट से टेस्ट करेंगे. अगर वो कोरोना नेगटिव पाए जाते हैं तो ही उन्हें हरियाणा में एंट्री दी जाएगी.
दिल्ली की वजह से हरियाणा में फैल रहा संक्रमण- अनिल विज इसके साथ ही दूसरे राज्यों में फंसे हरियाणा के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के बारे में जानकारी देते हुए अनिल विज ने कहा कि हमने टीएल सत्य प्रकाश को हरियाणा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. ऐसा हर प्रदेश कर सकता है और फिर नोडल अधिकारी एक दूसरे से संपर्क कर अपने-अपने प्रवासी मजदूरों को वापस ला सकते हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन 3.0 को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस
वहीं कैबिनेट के लिए फैसलों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने निशाना साधा. सुरजेवाला के वार पर पलटवार करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कोरोना महामारी के चलते सारे विश्व की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ा है. केंद्र ,व्यक्तिगत , व्यपारी और प्रदेश सरकार सभी पर इसका प्रभाव पड़ा है तो इसकी भरपाई के लिए ये कदम उठाए गए हैं. विज ने कहा सुरजेवाला को बोलने के अलावा कोई काम नही है.