हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आयुर्वेद पर भी लोगों का विश्वास, जबरदस्ती नहीं दी जा रही कोरोनिल- विज - हरियाणा बाबा रामदेव कोरोना दवा

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आयुर्वेद और एलोपैथी अपनी-अपनी जगह है. लोगों का आयुर्वेद पर भी विश्वास है. हो सकता है इनका कोई साइंटिफिक सबूत ना हो, लेकिन इनकी मान्यता जरूर है.

anil vij coronil kits distribution
आयुर्वेद पर भी लोगों का विश्वास, जबरदस्ती नहीं दी जा रही कोरोनिल- विज

By

Published : May 26, 2021, 7:45 PM IST

Updated : May 26, 2021, 8:32 PM IST

अंबाला:योग गुरु रामदेव के बयान के बाद आयुर्वेद और एलोपैथी पर विवाद तेज हो गया है. इस बीच हरियाणा सरकार की ओर से पतंजलि की कोरोनिल दवा कोरोना मरीजों को बांटने का फैसला लिया गया है. इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा हमने पतंजलि की किट बांटना शुरू कर दिया है. ये हम किसी को जबरदस्ती दे नहीं सकते. लोग इसे खाना भी चाहते हैं. आयुर्वेद और ऐलोपैथी अपनी-अपनी जगह है. लोगों का विश्वास आयुर्वेद पर भी है. मेरे डिपार्टमेंट अपनी-अपनी जगह कोरोना में योगदान दे रहे हैं. मेरे पास आयुष विभाग भी है, जिसके तहत ही ये किट बांटी जा रही है.

आयुर्वेद पर भी लोगों का विश्वास, जबरदस्ती नहीं दी जा रही कोरोनिल- विज

'2 डीजी दवा का दिया ऑर्डर'

अनिल विज ने आगे कहा कि भले ही आयुर्वेद का कोई साइंटिफिक सबूत ना हो, लेकिन लोग इस पर विश्वास जरूर करते हैं. हम योग प्रणायाम भी करवा रहे हैं. वहीं डीआरडीओ की ओर से बनाई गई 2 डीजी की 50 हजार गोलियों का ऑर्डर हरियाणा द्वारा दिया गया है. जिस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि माना जा रहा है कि इस गोली से ऑक्सीजन की डिपेंडेंसी कम हो जाती है और मरीज जल्द एक्टिव हो जाता है. हमने 50 हजार गोली का ऑर्डर किया है.

ये भी पढ़िए:कोरोनिल से हो सक्ती है मरीज की मौत, इसकी खरीद पैसे की बर्बादी- IMA प्रदेश अध्यक्ष

क्या है हरियाणा सरकार का फैसला?

बता दें कि एलोपैथी और योग गुरु रामदेव में जारी विवाद के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा में एक लाख मरीजों को पतंजलि कंपनी की कोरोनिल दवा मुफ्त बांटी जा रही है. इसका आधा खर्चा पतंजलि और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष से वहन किया जाएगा. वहीं हरियाणा आईएमए ने इसे फंड की वेस्टेज बताया है तो वहीं किसानों ने इसके बायकॉट की बात कही है.

ये भी पढ़िए:रामदेव पर बवाल के बीच पतंजलि की कोरोनिल खरीदेगी हरियाणा सरकार, कोरोना मरीजों में बांटी जाएगी मुफ्त

Last Updated : May 26, 2021, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details