अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को देश और संविधान बचाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों पहले से ही सुरक्षित हाथों में है. यही नहीं अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस की करनी और कथनी में बहुत फर्क है.
कांग्रेस पर अनिल विज का तंज
गृहमंत्री अनिल विज ने ये बयान कांग्रेस के 'देश बचाओ और संविधान बचाओ' फ्लैग मार्च पर हमला बोलते हुए दिया. अनिल विज ने कहा कि देश भी बचा हुआ है और मजबूत हाथों में है. अगर कांग्रेस ने कदम ताल करनी है तो ये करते रहें. जब से देश आजाद हुआ है कांग्रेस की करनी और कथनी में काफी अंतर आ गया है.
भाई को भाई से लड़ाती है कांग्रेस- विज
अनिल विज ने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भाई को भाई से लड़ने का काम किया है. देश का विभाजन भी भाई को भाई से लड़ाकर ही कराया गया. इन्होंने 1984 के सिख दंगे भी भाई को भाई से लड़ा कर ही करवाए हैं. कांग्रेसियों ने भाई से भाई को लड़ाने की पीएचडी कर रखी है.