अंबाला: गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है. एक तरफ जहां चीनी सामान के बहिष्कार की मांग तेज हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी केंद्र सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों का हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने जवाब दिया.
गृह मंत्री अनिल विज ने चीन को आड़े हाथों लिया. साथ ही विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा ऐसे समय में सभी राजनीतिक पार्टियों को एक होना चाहिए.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि जिन्होंने हमें 1962 में पिटवा दिया, ये वो भारत नहीं है. ये नरेंद्र मोदी का भारत है, जो सिर उठाकर जीना जानता है और देश के सम्मान को बरकरार रखना भी भलीभांति जानता है. विज ने कहा कांग्रेस के समय में चीन भारत का बहुत बड़ा हिस्सा छीन कर ले गया था. कांग्रेसी नेताओं को इस मामले में राजनीति करना शोभा नहीं देता है.
इसके साथ ही देश में उठ रही चीनी सामान के बहिष्कार की मांग पर अनिल विज ने कहा कि चीन ने हर बार भारत के पीठ पर छूरा घोंपने का काम किया है. अगर चीन का सामान इस्तेमाल नहीं करना है तो ये भारत के नागरिकों का फैसला है, क्योंकि अंत में जनता ही सामान का इस्तेमाल करती है.