हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आयुर्वेद और एलोपैथी के विवाद में अनिल विज की एंट्री, बाबा रामदेव और IMA को दी सलाह

अनिल विज ने बाबा रामदेव और आईएमए के बीच जारी विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. विज का कहना है कि एलोपैथी और आयुर्वेद दोनों ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस विवाद को थमना चाहिए.

anil vij baba ramdev ima dispute
anil vij baba ramdev ima dispute

By

Published : May 28, 2021, 1:08 PM IST

अंबाला:आईएमए और बाबा रामदेव (baba ramdev allopathy dispute) के बीच शुरू हुआ एलोपैथी और आयुर्वेद दवाइयों को लेकर विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. अब इस विवाद पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ी बात कही है. विज ने कहा है कि ये विवाद थमना चाहिए, क्योंकि एलोपैथी और आयुर्वेद का अपना-अपना महत्व है.

बाबा रामदेव और आईएमए के बीच जारी विवाद पर क्या बोले विज?

अनिल विज ने आगे कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (indian medical association) और बाबा रामदेव के बीच चल रहा विवाद विवाद गलत है. सभी पैथियां अपनी-अपनी जगह सही हैं. एक दूसरे को गलत कहने की बजाए एक दूसरे की सहयोगी पैथी बनना चाहिए. विज ने कहा कि एलोपैथी ने भी बहुत काम किया है और आयुर्वेद भी बहुत काम करता है.

ये भी पढे़ं-एलोपैथी को लेकर रामदेव के बयानों से नाराज आईएमए के पूर्व अध्यक्ष, बोले- सरकार करे कार्रवाई

बाबा रामदेव पर बरसे आईएमए के पूर्व अध्यक्ष

इस पूरे विवाद पर ईटीवी भारत की टीम ने आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमणीक सिंह बेदी से बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि हमें आयुर्वेद पर कोई आपत्ति नहीं है. हम भी भारतीय आयुर्वेद और योग का सम्मान करते हैं. हमें आपत्ति पतंजलि कंपनी के मालिक उद्योगपति और व्यापारी बाबा रामदेव के बयानों पर है.

उन्होंने बताया कि उनके बयानों से लोगों की जान को खतरा हो सकता है. वो लोगों को गलत जानकारी दे रहे हैं. डॉ. रमणीक बेदी ने मुताबिक बाबा कह रहे हैं कोरोनिल से कोरोना का इलाज होगा, जो गलत बात है. डॉ. बेदी ने बाबा रामदेव को व्यापारी बताया और कहा कि वो अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ही वो इस तरह की बयानबाजी करते हैं. बाबा रामदेव कोई डॉक्टर नहीं हैं.

ये भी पढ़ें-बाबा बोले- किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details