हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन पर इनेलो पर अनिल विज का तंज, अशोक तंवर को लेकर कांग्रेस पर किया वार - अनिल विज का अशोक तंवर पर बयान

अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज ने इनेलो पार्टी की मौजूदा दशा पर दुख जताया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा कांग्रेस से दिये गए इस्तीफे पर भी बयान दिया.

anil vij reaction on ashok tanwan and INLD situation

By

Published : Oct 6, 2019, 6:51 PM IST

अंबाला: अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी और गब्बर के नाम से मशहूर अनिल विज ने इनेलो पार्टी की मौजूदा दशा पर दुख जताया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा कांग्रेस से दिये गए इस्तीफे पर भी बयान दिया है.

अशोक तंवर को बुद्धिमान नेता और कांग्रेस को बताया रावणों की पार्टी

उन्होंने कहा कि अशोक तंवर कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं से बुद्धिमान और समझदार है जिन्होंने सही फैसला लिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को रावणों की पार्टी करार दिया है और कहा कि इस लोकतंत्र में जनता इन रावणों का नरसंहार करेगी.

कांग्रेस पार्टी के नेता एक-दूसरे को निपटाने पर दे रहे जोर: कर्णदेव कंबोज

इनेलो की दशा पर जताया चिंता

विज द्वारा इनेलो को लेकर यह कहा गया कि आज इनेलो को एक आजाद उम्मीदवार यानी कांग्रेस पार्टी के बागी नेता निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्र सरवारा को समर्थन देना उनकी विवशता को जाहिर करता है. विज ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इनेलो पार्टी की हालत खराब है, लेकिन हालात इतनी खराब कि एक आजाद उम्मीदवार के लिए अपने उम्मीदवार को बिठाना पड़ना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इनेलो तो उजड़ चुकी है.

अनिल विज ने इनेलो की दशा पर जताया चिंता, देखें वीडियो

कांग्रेस पर कसा तंज

अशोक तंवर के इस्तीफे को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा है और कहा कि वो समझदार है, जिन्होंने सही समय पर इस्तीफा दिया है. बाकि के कांग्रेस नेता चुनाव के बाद ही इस्तीफा दे देंगे. कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो चुका है. बाकी बची कसर भी चुनाव के बाद ही खत्म हो जाएगी.

इस कारण दिया था तंवर ने इस्तीफा

दरअसल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर को प्रदेश अध्य्क्ष पद से हटा दिया गया और उनकी जगह कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया. इतना ही नहीं अशोक तंवर को चुनाव में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई. टिकटों के बंटवारे में भी तंवर नहीं चली जिसके बाद अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details