चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव (civic elections in Haryana) की तैयारियां राजनीतिक पार्टियों ने तेज कर दी हैं. इन चुनावों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली प्रचंड जीत के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा की राजनीति में भी इसका असर पड़ेगा. आम आदमी पार्टी भी हरियाणा में निकाय चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ने का फैसला कर चुकी है.
आम आदमी पार्टी का हरियाणा के आगामी चुनावों (Aam Aadmi Party in Haryana) में क्या असर हो सकता है. इस सवाल प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि ये लोग आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन बीजेपी स्थाई पार्टी है. आज दुनिया को बीजेपी की नीतियां पसंद आ रही है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर घोटाले और बड़ी मच्छलियों को ना पकड़ने का आरोप लगाया था.