अंबाला : गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान से घमासान मचा हुआ है. अब उनके इस बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जोरदार पलटवार किया (Vij React On Mallikarjun Kharge Statement) है. विज ने कहा कि रावण का तो श्री राम जी ने युगों पहले मार दिया था, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से लगता है कि कांग्रेस ने अपने अंदर रावण को छुपा कर रखा हुआ है, तभी उसका असर कांग्रेस में समय-समय पर देखने को मिलता है.
अनिल विज ने कहा कि अब रावण को मारने की जरुरत है. अमूमन ऐसा होता है कि इस तरह के बयान को कोई भी पार्टी उनका निजी बयान कहकर अपना पल्ला नहीं झाड़ लेती है. इसके जवाब में अनिल विज ने कहा कि इतने बड़े पद पर बैठने के बाद यह उनका निजी बयान कैसे हो सकता है.
मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले कमेंट पर विज का पलटवार, सुनिए क्या कहा क्या कहा था मल्लिकार्जुन खड़ेगे ने ? दरअसल, गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी के चेहरे पर BJP के वोट मांगने को लेकर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि 'मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर (Ravan remark on PM Modi) हैं ?' खड़गे के इस बयान पर घमासान मचा हुआ है.
वहीं अनिल विज ने जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती महबूबा द्वारा दिए गए बयान पर भी पलटवार किया. दरअसल महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर को भाजपा का भारत नहीं बनने देंगे का बयान दिया था. महबूबा मुफ्ती के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए विज ने कहा कि जम्मू कश्मीर तो पहले से ही भारत का था और भारत का ही रहेगा.
विज ने कहा कि यह तो जवाहरलाल नेहरू की गलती की वजह से कुछ समय के लिए हमारा होते हुए भी हमसे अलग हो गया था. अब उस गलती को देश प्रेमी भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने उसे सुधार दिया. विज ने कहा कि हमारी सरकार ने कश्मीर में धारा 370 को खत्म कर दिया. अब जिस प्रकार से देश के बाकी राज्य हैं. उसी तरीके से कश्मीर भी बन चुका है. अब महबूबा मुफ्ती को नजर आता है या नहीं आता यह उन्हें पता है.
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गुजरात में सरकार बनाने का लिखित दावा करने वाले बयान पर अनिल विज ने कहा कि अगर केजरीवाल (Anil Vij On Arvind Kejriwal) लिख के दे सकते हैं तो दें दें. रिजल्ट वाले दिन केजरीवाल को पता चल जायेगा.