पंचकूला/अंबाला: सपना चौधरी पर दिग्विजय पर दिए विवादित बयान का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिग्विजय चौटाला के बयान का अब सरकार के सभी मंत्री निंदा कर रहे हैं. महिला आयोग ने भी उन्हें नोटिस थमा दिया है. वहीं अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी दिग्विजय चौटाला के बयान की निंदा की.
देखिए अनिल विज ने दिग्विजय चौटाला को क्या कहा विज ने कहा कि सपना चौधरी की अपनी लाइफ है कि वो क्या करती है. दिग्विजय चौटाला को सपना चौधरी पर इस तरह का बयान नहीं देना दना चाहिए.उन्होंने कहा कि दिग्विजय ने महिलाओं का अपमान किया है जिसके लिए उन्हें महिलाओं और सपना चौधरी से माफी मांगनी चाहिए.
दिग्विजय चौटाला की तरफ से नशे के खिलाफ अभियान चलाने वाले नेताओं का डोप टेस्ट करवाने के बयान पर विज ने उन पर चुटकी ले ली. विज ने कहा कि जो यह नशे पर बयान दे रहे हैं तो इन दोनों भाइयों (दिग्विजय ओर दुष्यंत) का भी डोप टेस्ट हो जाये. विज ने कहा कि बाकी इनके खानदान का भी टेस्ट हो जाए. सभी का डोप टेस्ट हो जाये इसमें क्या एतराज है?
बता दें कि अनिल विज आज पंचकूला और अंबाला में कार्यकर्ताओं से बैठक कर रहे हैं. जहां अनिल विज विधानसभा तैयारियों को लेकर काम कर रहे हैं. इस दौरान पन्ना प्रमुख और तमाज जिला स्तर के कार्यकर्ताओं से आगे की रणनीतियों पर चर्चा भी कर रहे हैं.