हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: कोरोना वैक्सीन अभियान का जायजा लेने नागरिक अस्पताल पहुंचे अनिल विज - ambala corona vaccination

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल पहुंचे. यहां पर उन्होंने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का जायजा लिया.

anil vij ambala corona vaccination
anil vij ambala corona vaccination

By

Published : Jan 16, 2021, 6:49 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आज अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने देश भर के वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों को सलाम किया और लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद भी सावधानियां बरतने की हिदायत दी.

बता दें, मंत्री अनिल विज कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कुछ ही दिन पहले को स्वस्थ होकर मेदांता अस्पताल से घर वापस लौटे थे. आज कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर अनिल विज ने मीडिया से बातचीत की.

क्लिक कर देखें वीडियो.

अनिल विज ने कहा कि कोरोना के खिलाफ पिछले साल से देश में लड़ाई लड़ी जा रही है और आज पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि भारत में ही बनी दो वैक्सीन को सरकार द्वारा मंजूरी मिली. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में कोरोना वैक्सीन को लगाने का कार्य विधिवत रूप से आरंभ किया.

ये भी पढ़ें-फरवरी के अंत में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, सरकार ने निर्वाचन आयोग से की सिफारिश

अनिल विज ने मीडिया का जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा को कोविशील्ड की 2 लाख 41 हजार 500 डोज मिली हैं. इसके अलावा, कोवैक्सीन की 20 हजार डोज मिली हैं. अनिल विज ने कहा कि कोविड के दौरान फ्रंटलाइन वॉरियर्स ने बेहतरीन कार्य किया है. वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के बाद भी सावधानी बरतना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details