हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि - सीडीएस बिपिन रावत का दिल्ली में अंतिम संस्कार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज सीडीएस बिपिन रावत सहित हादसे में जान गंवाने वाले जवानों को नमन किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी (Anil Vij Pay Tribute to CDS Bipin Rawat) है

Anil Vij Pay Tribute Bipin Rawat
अनिल विज ने बिपिन रावत को श्रद्धांजली दी.

By

Published : Dec 10, 2021, 4:45 PM IST

अंबाला: हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और अन्य जवानों का पूरा देश नम आँखों से विदाई दे रहा है. इस बीच हरियाणा के अंबाला में भी बहादुर जवानों को नम आँखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए. गृह मंत्री अनिल विज ने आज सीडीएस बिपिन रावत सहित हादसे में जान गंवाने वाले जवानों को नमन किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि (Anil Vij Pay Tribute Bipin Rawat) दी.

अनिल विज ने कहा कि भारत माँ के सपूत सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य जाबांज सैनिक जो हमें छोड़कर चले गए हैं उन्हें पूरा राष्ट्र अश्रुपूर्व श्रदांजलि दे रहा है. विज ने कहा कि CDS रावत ने हमारी सेना को विश्व में अलग पहचान दिलवाई. उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण के लिए अहम कदम उठाए हैं. विज ने कहा कि हर संकट के मौके पर एक शेर की दहाड़ की तरह रावत दहाड़े हैं और उनके नाम मात्र से सेना का हर व्यक्ति खुद में नई ऊर्जा महसूस करता था आज देश को बड़ी क्षति हुई है.

बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat ) समेत कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को अंतिम विदाई दी जा रही है. जनरल बिपिन रावत के पार्थिव शरीर का दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जा रहा (CDS Bipin Rawat Last Rites Delhi) है . यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-देश के पहले CDS बिपिन रावत का अंतिम सफर, 17 तोपों से दी जाएगी सलामी

सीडीएस रावत को अंतिम विदाई देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई गणमान्य नेताओं का तांता लगा हुआ है. नम आंखों से जनरल बिपिन रावत की बेटियों ने भी अपने पिता को विदाई दी. उनके सम्मान में 17 तोपें और 800 जवान सलामी देंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details