अंबालाः हरियाणा के पहले और देश के चौथे खेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति (चांसलर) की नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार कानून बदलेगी. हरियाणा में पहली बार राज्यपाल के बजाय खेल से जुड़ी किसी हस्ती को कुलाधिपति बनाया जाएगा, जबकि राज्यपाल संरक्षक की भूमिका में रहेंगे. वहीं, कुलपति (वाइस चांसलर) की भी अलग से नियुक्ति होगी.
हरियाणा की पहली खेल यूनिवर्सिटी के चांसलर बनेंगे कपिल देव ? - कपिल देव
राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए हरियाणा सरकार अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को चांसलर या वाईस चांसलर नियुक्त करना चाहती है. जिसको लेकर जल्द आवेदन मांगे जाएंगे.
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके लिए एक कमेटी बनाकर आवदेन मांगे जाएंगे. विज ने कहा हम चाहते हैं कि विश्वविद्यालय में कपिल देव स्तर के खिलाड़ी शामिल हों. बताया जा रहा है कि खेल विवि राई के लिए सरकार कपिल देव के संपर्क में हैं. कुलपति पद के लिए भी किसी नामचीन खिलाड़ी का चयन किया जाएगा. आइएएस-आइपीएस या दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों या शिक्षाविदों के बजाय इस यूनिवर्सिटी की कमान पूरी तरह से खेलों के जानकार लोगों के हाथों में होगी.
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज ने कहा कि मानसून सत्र में ही खेल विवि का विधेयक पारित कर दिया जाएगा. सैद्धांतिक तौर पर यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति और कुलपति की नियुक्ति का फैसला लिया गया है. राज्यपाल संरक्षक की भूमिका में रहेंगे. कानून में इस तरह के प्रावधान हैं. कुलाधिपति के लिए कपिल देव के नाम पर चर्चा हुई है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. कुलाधिपति और कुलपति के चयन के लिए हाई लेवल चयन कमेटी गठित होगी.