हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी पर बयान पर अनिल विज का पलटवार, कहा सत्याग्रह के मायनों का अमूल्यन कर रही कांग्रेस - haryana assembly monsoon session

नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई के बाद राहुल गांधी ने भी मोदी (Anil Vij on Rahul Gandhi statement) सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि जो करना है वो कर लें, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं. राहुल के बयान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है.

Anil Vij on Rahul Gandhi statement
राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी पर बयान पर अनिल विज का पलटवार

By

Published : Aug 5, 2022, 1:37 PM IST

अंबालाःईडी की कार्रवाई से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है और राहुल गांधी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला (Rahul Gandhi on Prime Minister of india) है. राहुल गांधी ने कहा है कि जो करना है कर लें हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं. राहुल गांधी के इस बयान पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. विज ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार में किसी भी गलत काम न करने वाले की डरने की जरूरत नही है. जो गलत काम करते हैं वो (Anil Vij on Rahul Gandhi statement) जरूर मोदी से डरते हैं. सरकार पर बेवजह बिना बात के आरोप लगाना ठीक नही है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एजेंसिया जांच कर रही है और कांग्रेस अगर प्रजातंत्र के हकदार (ed investigation in national herald case) हो तो आपको उनका सहयोग करना चाहिए. परंतु कांग्रेस सहयोग की बजाए धरने, प्रदर्शन और सत्याग्रह कर रहे हो. सत्याग्रह गांधी जी का दिया हुआ शब्द है और उन्होंने आजादी से पहले बहुत सत्याग्रह किया लेकिन कभी भी चोरी ठगी के खिलाफ विरुद्ध सत्याग्रह नहीं किया. महात्मा गांधी ने मूल्यों के लिए सत्याग्रह किया था लेकिन कांग्रेस ने सत्याग्रह के पवित्र मायनों का भी अमूल्यन किया है.

पिछले दिनों नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद कांग्रेस सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन कर रही है. अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने 8 अगस्त से (haryana assembly monsoon session ) शुरू हो रहे माॅनसून सत्र में सरकार को घेरने की बात कही थी. विज ने कहा कि हुड्डा पहले अपने टूट रहे कुनबे को संभाले. भूपेंद्र सिंह हुड्डा जितने मर्जी सवाल विधानसभा में उठाएं सबके जवाब दिए जाऐंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details