अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (anil vij home minister haryana) ने अंबाला में जनता कैंप लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान विज ने कहा कि वो जनता को बिलखते देख नहीं सकते. विज के जनता दरबार में हर बार की तरह प्रदेश भर से लोग शिकायतें लेकर पहुंचे. जहां विज ने जनता की शिकायतों पर एक्शन भी लिया और उनकी मार्क की गई शिकायत पर कार्रवाई ना होने पर अधिकारियों को फोन लगा लताड़ भी लगाई.
अनिल विज (anil vij home minister haryana) ने कहा कि उनकी सख्ताई इसी तरीके से रहने वाली है. उनका नाम अनिल विज है. वो अधिकारियों को फोन कर इसी तरीके से काम लेंगे. हरियाणा में नशे पर अनिल विज ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे नशे पर लगाम लगाने के लिए सख्ती से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं एसपी से जवाब मांग रहा हूं. मेरे पास सारी डिटेल है कि कौन कितना काम कर रहा है.