अंबाला: 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए आज मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. डिप्टी सीएम पद के लिए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं शपथ ग्रहण पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाला से नवनिर्वाचित विधायक अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है.
अनिल विज ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री के अलावा और कौन शपथ लेगा. अनिल विज ने कहा कि हम दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं ये अच्छी बात है, लेकिन कुछ सेट बैक्स रहे हैं, जिनको लेकर मंथन चल रहा है.
जबसे जेजेपी और बीजेपी ने गठबंधन किया है तभी से विपक्ष कई तरह के सवाल उठा रहा है. विपक्ष के कई नेताओं का मानना है कि जेजेपी और बीजेपी में कई चीजों को लेकर विरोधाभास है इसलिए ये सरकार पांच साल नहीं चल पाएगी. इस पर विज ने कहा कि हम अच्छे से सरकार चलाएंगे और हम दोनों पार्टियां प्रदेश हित में सोचने वाली पार्टियां हैं.