हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के अलावा और कौन लेगा शपथ इसकी कोई जानकारी नहीं- विज - manohar lal oath ceremony

नई सरकार के गठन पर विज ने कहा है कि हम अच्छी सरकार चलाएंगे. जेजेपी और बीजेपी दोनों ही दल प्रदेश के हित के लिए काम करना चाहते हैं.

विज

By

Published : Oct 27, 2019, 12:57 PM IST

अंबाला: 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए आज मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. डिप्टी सीएम पद के लिए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं शपथ ग्रहण पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाला से नवनिर्वाचित विधायक अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है.

अनिल विज ने कहा है कि आज मुख्यमंत्री शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री के अलावा और कौन शपथ लेगा. अनिल विज ने कहा कि हम दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं ये अच्छी बात है, लेकिन कुछ सेट बैक्स रहे हैं, जिनको लेकर मंथन चल रहा है.

जबसे जेजेपी और बीजेपी ने गठबंधन किया है तभी से विपक्ष कई तरह के सवाल उठा रहा है. विपक्ष के कई नेताओं का मानना है कि जेजेपी और बीजेपी में कई चीजों को लेकर विरोधाभास है इसलिए ये सरकार पांच साल नहीं चल पाएगी. इस पर विज ने कहा कि हम अच्छे से सरकार चलाएंगे और हम दोनों पार्टियां प्रदेश हित में सोचने वाली पार्टियां हैं.

शपथ गृहण पर विज की प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- हरियाणा कैबिनेट में इन जाट चेहरों को मिल सकती है तवज्जो, संदीप सिंह को भी मंत्रालय संभव

बीजेपी का सीएम और जेजेपी का डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुके हैं. किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिली, लेकिन बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया और जादूई आंकड़े को पार कर लिया. वहीं अमित शाह ने ऐलान किया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा और डिप्टी सीएम जेजेपी का.

विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे
बीजेपी ने हरियाणा में कुल 40 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपना परचम लहराया है. जननायक जनता पार्टी ने 10 सीटें जीती हैं. वहीं एक सीट इनेलो से अभय चौटाला और 1 सीट सिरसा से हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने जीती है. बाकी 7 निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें- अजय चौटाला को मिली 2 हफ्ते की फरलो, दुष्यंत चौटाला ने दी सफाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details