अंबाला/चंडीगढ़ : डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के गौमूत्र वाले बयान पर बवाल जारी है. अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से ही विभाजन की नीति अपनाती आई है. अब सोची-समझी साजिश के तहत उत्तर भारत और दक्षिण भारत में कांग्रेस दंगे कराना चाहती है.
अनिल विज ने कांग्रेस पर साधा निशाना :हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि ये कांग्रेस की सोची-समझी नीति है. कांग्रेस ने हमेशा से विभाजन की नीति ही अपनाई है. इससे पहले भी कांग्रेस ने 1947 में हिंदू और मुसलमानों का विभाजन करवाकर दोनों के बीच खाई पैदा की और कत्लेआम करवाया. उस दौरान कांग्रेस की इस नीति के चलते ही 10 लाख लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोगों को बेघर होकर दूसरी जगह जाना पड़ा था. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि यही नहीं कांग्रेस ने साल 1984 में हिंदू और सिखों के बीच दंगे करवाए जिसमें लगभग साढ़े तीन हजार लोग मारे गए. लेकिन लगता है कि कांग्रेस का मन नहीं भरा. अब ये उत्तर भारत और दक्षिण भारत का दंगा कराना चाहते है, इसलिए इस तरह के बयान सार्वजनिक मंचों से दिए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जनता को इनके बयान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है, जनता समझदार है, सचेत है और मिलजुलकर भाईचारे के साथ रहती है.
सेंथिल कुमार के बयान पर बवाल :आपको बता दें कि डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के गौमूत्र वाले बयान पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ और सेंथिल कुमार ने मामले में माफी मांग ली है. साथ ही बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. मंगलवार को सेंथिल कुमार ने लोकसभा में बोलते हुए कहा था कि " बीजेपी की ताकत सिर्फ हिंदी बेल्ट वाले राज्यों में है, जिन्हें हम आमतौर पर गौमूत्र वाले राज्य कहते हैं."