हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी संख्या में दिल्ली के लोग हरियाणा में करवा रहे इलाज, हम नहीं करते भेदभाव- अनिल विज

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हम सबको मिलकर काम करना होगा.

Anil Vij Home Minister Haryana
Anil Vij Home Minister Haryana

By

Published : May 10, 2021, 1:39 PM IST

अंबाला: हरियाणा में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि एक सप्ताह के लिए महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा घोषित कर दिया गया है. पहले जो लॉकडाउन लगाया गया था उसमें कुछ और नए नियम जोड़कर ये जारी रहेगा.

अनिल विज ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए और भी सख्त नियम लागू किए जाएंगे. विज ने कहा कि बीपीएल परिवारों के कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन के दौरान 5 हजार रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे.

बड़ी संख्या में दिल्ली के लोग हरियाणा में करवा रहे इलाज, हम नहीं करते भेदभाव- अनिल विज

चंडीगढ़ पीजीआई को 3 एमटी ऑक्सीजन दिए जाने पर चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी बदनौर ने हरियाणा सरकार का आभार जताया. इसपर विज ने कहा कि ये महामारी है और ये हमें मिलजुलकर लड़नी है, एक दूसरे का सहयोग करके लड़नी है. हम तो पहले दिन से ही सहयोग कर रहे हैं. हमारे प्रदेश में बड़ी संख्या में दिल्ली के मरीज इलाज करवा रहे हैं. हम कोई भेद भाव नहीं कर रहे. सबका इलाज कर रहे हैं. ये महामारी है. इसमें सबको सबकी मदद करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में लॉकडाउन का नाम बदलने से क्या बदलेगा, यहां पढ़िए पूरी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये महामारी कितनों की जिंदगी ले चुकी है. उस महामारी के मरीजों के इलाज के लिए जो डॉक्टर, नर्सें, या अन्य कोरोना वॉरियर काम कर रहे हैं. उनकी तरफ भी समाज का ध्यान जाना चाहिए. उनका भी परिवार है, उनके भी बच्चे हैं. वो बहुत बड़ा काम कर रहे हैं. मैं उनको बार-बार नमन करता हूं. अनिल विज ने कहा कि मैं उन सब कोरोना वॉरियर्स को सेल्यूट करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details