अंबाला:पंजाब विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल सही साबित होते दिख रहे (Punjab Assembly Election 2022) हैं. आम आदमी को ऐतिहासिक जीत मिलने की संभावना है. रूझानों में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. इस चुनाव की खासियत यह रही कि 2017 में आम आदमी पार्टी ने सत्ता की दावेदारी की थी. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान को जीत मिली है.
इस बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जहां चार राज्यों में भाजपा की जीत को गृह मंत्री अनिल विज ने सराहा है वहीं पंजाब के चुनावी नतीजों को लेकर विपक्ष पर बड़ा हल्ला बोला है. अनिल विज ने कहा कि 4 राज्यों भाजपा के पक्ष में नतीजें आए हैं केवल पंजाब में आम आदमी पार्टी रुझान लेते हुए नजर आ रही है. अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पंजाब में आप इसलिए जीत रही है. क्योंकि दिल्ली में AAP ने गली- गली में जो शराब बांटने की महारत हासिल की है. उसे पंजाब के लोगों ने सराहा है. क्योंकि पंजाब में नशे का बहुत ज्यादा करोबार है.