अंबाला: हरियाणा की राजनीति से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाली पूर्व विदेश मंत्री, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गहरा शोक प्रकट किया है. अनिल विज ने कहा कि सुषमा स्वराज 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा लेकर चलती थीं.
सुषमा स्वराज के निधन पर बोले विज, 'वो सबको साथ लेकर चलती थीं' - etvbharat
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट किया है. सन 1977 में अंबाला छावनी विधानसभा सीट से चुनाव जीता था.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
बता दें कि सुषमा स्वराज ने छात्र राजनीति से शुरुआत की और कई उपलब्धियां हासिल करते हुए, 70 के दशक में ही सुषमा स्वराज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गयी थीं. 1977 में उन्होंने अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीता और चौधरी देवी लाल की सरकार में 1977 से 79 के बीच राज्य की श्रम मंत्री रहकर 25 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाया था.
Last Updated : Aug 7, 2019, 2:15 PM IST