अंबाला: रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तंज कसा है. अनिल विज ने कहा कि इनके पास अब कहने को कुछ नहीं बचा है. वो अब मुंह दिखाने लायक नहीं रहे.
मुंह दिखाने लायक नहीं रही कांग्रेस, इसलिए टीवी डिबेट में नहीं ले रही हिस्सा-विज - Randeep Surjewala
अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के उस ट्वीट पर पलटवार किया जिसमें सुरजेवाला ने कांग्रेस प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में हिस्सा ना लेने की अपील की थी.
अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा था कि 'कांग्रेस ने एक महीने के लिए टीवी डिबेट में प्रवक्ताओं को न भेजने का फैसला किया है. सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को न बुलाएं.'
ये भी पढ़ें- एक महीने तक टीवी डिबेट में नहीं शामिल होंगे कांग्रेस प्रवक्ता, जानें क्यों