हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दल निर्वस्त्र हो रहे हैं- अनिल विज - कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन की सरकार

महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी गठबंधन की सरकार पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार के मोह में कुछ पार्टियां निर्वस्त्र हो गई हैं, कांग्रेस और शिवसेना ने हमेशा एक दूसरे के खिलाफ राजनीति की है हमेशा एक दूसरे की विचारधारा का विरोध किया है और अब साथ आ रहे हैं.

anil vij on shivsena-congress alliance

By

Published : Nov 17, 2019, 11:41 AM IST

अंबालाःहरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विवादित बयान देते हुए कांग्रेस और शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने महाराष्ट्र में बन रही शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन पर कहा कि वहां सभी सियासी दल निर्वस्त्र हो रहे हैं. वहीं राम मंदिर को लेकर शिवसेना और कांग्रेस की अलग रणनीति पर कहा कि जिन दलों की विचारधारा नहीं मिलती उनका गठबंधन ज्यादा देर नहीं चलता.

निर्वस्त्र हुई पार्टियां- विज
महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी गठबंधन की सरकार बाला साहिब ठाकरे की 17 तारीख की जयंती पर बनाने जा रही है. जिस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार के मोह में कुछ पार्टियां निर्वस्त्र हो गई हैं, कांग्रेस और शिवसेना ने हमेशा एक दूसरे के खिलाफ राजनीति की है हमेशां एक दूसरे की विचारधारा का विरोध किया है.

महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी गठबंधन पर अनिल विज का तंज.

शिवसेना-कांग्रेस का गठबंधन फेल!
विज ने उदाहरण देते हुए कहा कि राम मंदिर के बारे शिवसेना कहती है कि मंदिर शिवसैनिकों ने तोड़ा था और हम जाकर बनाएंगे और जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला राम मंदिर के पक्ष में आता है तो कांग्रेस की चेयर पर्सन सोनियां गांधी कहती हैं कि ऐसे लग रहा है कि जैसे पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट से फैसला आया है. गृहमंत्री ने कहा कि विचारधारा में इतनी भिन्नता होने के बावजूद सत्ता के लालच में ये एक दूसरे के नजदीक आ रहे हैं और इन्होंने अपनी-अपनी विचारधाराओं का त्याग कर दिया है. विज ने शंका जताते कहा कि पहले तो इस मकसद में वे कभी कामयाब नहीं हो सकते और अगर होंगे भी तो ये चार दिन की चांदनी है.

ये भी पढ़ेंः Exclusive: 'गलत अधिकारियों पर ऐसी कार्रवाई करूंगा कि मंत्रालय को पता चले रंजीत आ गया है'

कन्फ्यूज्ड हैं राहुल गांधी- विज
रॉफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने पर राहुल गांधी द्वारा मामले की जीपीसी से जांच की मांग पर कटाक्ष करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से देश को गुमराह कर रहा है और सुप्रीम कोर्ट से चेतावनी दिए जाने के बाद भी उसे समझ नहीं आ रहा है. वो झूठ बोलने की फैक्ट्री है, झूठ बना-बना कर देश के सामने रखते हैं. ये आज तक एक भी तथ्य लोकसभा, लोगों और कोर्ट के सामने रख नहीं पाए. सरकार ने हर मंच पर स्थिति को स्पष्ट किया है. लेकिन ये बार-बार इस मुद्दे को रखना चाहते हैं. विज ने कहा राहुल खुद कन्फ्यूज्ड हैं और लोगों को भी कन्फ्यूज्ड रखना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details