हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज का रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना, कहा- शाही जमाई राजा ने हरियाणा में किए चमत्कार - anil vij comment on robert vadra

सोनिया गांधी के दामाद और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा पर सरकार किसी भी समय बड़ी कार्रवाई कर सकती है. उनके शिकोहपुर वाले मामले को कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि सीएलयू में अनियमितताएं पाई गई हैं और सरकार इसे दुरुस्त करेगी.

अनिल विज

By

Published : Sep 19, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 3:25 PM IST

अंबाला: इस समय हरियाणा सरकार रॉबर्ट वाड्रा पर बड़ी कार्रवाई में जुटी है. शिकोहपुर में वाड्रा द्वारा 7 करोड़ की जमीन के सीएलयू लेकर 58 करोड़ में डीएलएफ को बेचने के मामले में प्रदेश का टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग फाइल में जुड़े हर दस्तावेज को बारीकी से खंगाल रहा है.

सीएलयू में पाई गई अनियमितताएं- विज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इसको लेकर एक बड़ी कार्रवाई की तरफ इशारा किया है. साथ ही उन्होंने माना है कि सीएलयू में कई अनियमितताएं देखने को मिली हैं.

'शाही जमाई राजा ने हरियाणा में किए चमत्कार'

शाही जमाई राजा ने किए कई चमत्कार- विज
इस मामले पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी उस समय केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी और समय शाही जमाई राजा ने कई प्रदेशों में बड़े-बड़े चमत्कार किए. उसी में से एक चमत्कार हरियाणा में भी किया. विज ने कहा कि वाड्रा ने शिकोहपुर में 7 करोड़ की जमीन लेकर सरकार से सीएलयू ली और फिर उसे डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया.

'सरकार कर रही है जांच'
विज ने कहा कि वाड्रा ने उस समय सीएलयू का प्रॉफिट कमाया क्योंकि कुछ ही महीने में 7 करोड़ की जमीन 58 करोड़ में नहीं बिक सकती. अब सरकार उसी की जांच कर रही है कि लाइसेंस ठीक ढंग से ट्रांसफर हुआ था या नहीं. इस दौरान अनिल विज ने माना कि उस समय सीएलयू में कई अनियमितताएं हुई थी, जिन्हें दरुस्त करना सरकार का काम है और सरकार उस प्रक्रिया पर विचार भी कर रही है.

ये भी पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा बोले, 'मेरा नाम लेकर अपनी असफलता छुपा रही बीजेपी'

Last Updated : Sep 19, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details