हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज का दुष्यंत पर पलटवार, कहा- पिटा और थका हुआ व्यक्ति ऐसी बातें ही करता है - anil vij on dushyant chautala

दुष्यंत चौटाला ने बीते दिनों बीजेपी को लेकर एक बयान दिया. जिस पर अनिल विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने दुष्यंत चौटाला को पिटा हुआ और थका हुआ व्यक्ति बताया है.

अनिल विज

By

Published : Oct 7, 2019, 7:51 PM IST

अंबाला:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अब सड़क पर दिखाई पड़ते हैं. नेता गांव-गांव घूम कर एक दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. बीते दिनों दुष्यंत चौटाला ने भी बीजेपी को लेकर एक बयान दिया जिस पर अनिल विज ने कड़ा ऐतराज जताया है.

'दुष्यंत चारों तरफ से थका हुआ और पिटा हुआ व्यक्ति है'
दरअसल दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि बीजेपी की धोती पकड़कर हरियाणा से बाहर करेंगे. इस पर अनिल विज ने कड़ा ऐतराज जताया है. अनिल विज ने कहा कि जो व्यक्ति चारों तरफ से थका हुआ, पिता हुआ और निरउत्साहित व्यक्ति ही इस तरह की भाषा का प्रयोग करता है.

अनिल विज का दुष्यंत पर पलटवार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी ने कांग्रेस छोड़ बसपा को दिया समर्थन, कहा- कांग्रेस खेमे में बंट चुकी है

रूठे नेताओं का मनाने का काम हुआ पूरा- विज
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी नरेंद्र तोमर द्वारा दिए गए बयान की टिकटों के कटने से रूठे हुए नेताओं को मनाना जरूरी है नहीं तो नुकसान भी हो सकता है. इस पर अनिल विज ने कहा कि रूठे को मनाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और बीजेपी अपना लक्ष्य यानी 75 पार का लक्ष्य आसानी से पूरा कर लेगी.

अमित शाह की भविष्यवाणी गलत नहीं होती- विज
अनिल विज ने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जो भी भविष्यवाणी करते हैं वो आज तक गलत साबित नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details