अंबाला: पीछले दिनों हरियाणा में तबलीगी जमातियों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी, जिसको लेकर अब सूबे के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है.
हरियाणा में पिछले दिनों विदेश से आए उन तबलीगी जमात से जुड़े लोगों पर हरियाणा पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी, जिन्होंने भारत में टूरिस्ट वीजा पर एंट्री ली थी और वो धर्म प्रचार का काम कर रहे थे.
'तबलीगी जमाती अपने सजा पूरी करें, उन्हें देश से डिपोट कर दिया जाएगा' हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इसको लेकर कहा कि जब सभी अपनी सजा पूरी कर लेंगे, तब उन्हें भारत से डिपोट कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कई तबलीगी जमातियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें विदेश से भी कई लोग धार्मिक प्रचार के लिए आए थे. तबलीगी जमात के कई लोगों में कोरोना वायरस पाया गया, जिसके बाद पूरे भारत में उनके खिलाफ कई जगह पुलिस केस हुए.