अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने में युवाओं को अपनी भूमिका निभाने की अपील की थी. अनिल विज ने कहा कि पहले खुद रिजाइन दें, वो तो युवा नहीं है घर बैठ जाएं और इंतजार करें.
अनिल विज ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी की सरकार लोहे की तरह मजबूत है, पूरा समय ये सरकार चलेगी और प्रदेश हित में काम करेगी. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के बयान पर भी कटाक्ष किया है.