हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज का कांग्रेस पर वार, कहा- दूध में फिटकरी का काम कर रही है कांग्रेस पार्टी - सोनिया गांधी पर अनिल विज का हमला

अनिल विज ने कांग्रेस पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में दूध में फिटकरी का काम कर रही है. अनिल विज ने कहा कि देश को तोड़ने का काम तो हो रहा है, लेकिन यह काम सोनिया गांधी कर रही है.

Anil Vij
Anil Vij

By

Published : Jan 14, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 9:46 AM IST

अंबालाःनागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां एक और बीजेपी जनसमर्थन यात्रा निकाल रही है, वहीं सोनिया गांधी ने कानून के विरोध के लिए रणनीति तैयार करने के लिए तमाम विपक्षी दलों की बैठक बुलाई, जिसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री ने सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में होने वाले हर अच्छे काम का कांग्रेस ने विरोध किया है.

पाकिस्तान के इशारे पर चलती है कांग्रेस- अनिल विज
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस का काम हिंदुस्तान का विरोध करना हो गया है. विज ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध करना हो गया है, क्योंकि कांग्रेस वही करती है जो पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कहता है.

वही कांग्रेसियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए अनिल विज ने कहा कि यदि इमरान खान कहेगा कि हिंदुस्तान में उथल-पुथल पैदा करो तो कांग्रेस वह भी करने से पीछे नहीं हटेगी, लेकिन देश जागरूक हो चुका है. इसलिए कांग्रेस की इन बैठकों का कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है. इससे पहले के बयानों में भी अनिल विज पाकिस्तान को कांग्रेस का बेटा कह चुके हैं.

अनिल विज का कांग्रेस पर वार, कहा- दूध में फिटकरी का काम कर रही है कांग्रेस पार्टी.

ये भी पढ़ेः- दिल्ली में चुनाव लड़ने की तैयारी में जननायक जनता पार्टी

देश तोड़ने का काम कर रही कांग्रेस - अनिल विज
अनिल विज ने कांग्रेस पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में दूध में फिटकरी का काम कर रही है. अनिल विज ने कहा कि देश को तोड़ने का काम तो हो रहा है, लेकिन यह काम सोनिया गांधी कर रही है. उन्होंने शशि थरूर के उस बयान का जवाब दिया जिसमें शशि थरूर ने कहा था कि हिंदुस्तान में गंगा जमुनी सभ्यता जो जोड़ने का काम करती है उसे मोदी सरकार तोड़ने का काम कर रही है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर अनिल विज का वार
वहीं कांग्रेसी नेता दीपेंद्र हुड्डा के बयान कि हरियाणा कभी अच्छाई में नंबर एक था, आज क्राइम में टॉप पर है. इस पर विज ने तल्ख तेवर दिखाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि हुड्डा सरकार में लोग एफआईआर दर्ज करवाने के लिए डीजीपी ऑफिस के बाहर तेल छिड़ककर आत्महत्या कर लिया करते थे, मगर भाजपा सरकार में लोगों को तुरंत इंसाफ मिलता है. भाजपा सरकार हर किसी की शिकायत सुनती है और एफआईआर दर्ज करके उस पर कार्रवाई भी करती है.

दरअसल नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018-2019 में अपराध बढ़ा है. इस तरह के आंकड़े दिए गए थे जिसके बाद प्रदेश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम हर किसी की सुनवाई करते हैं, हर किसी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हैं, इसलिए अपराध का आंकड़ा बढ़ा हुआ लग रहा है, लेकिन हमने पूरी तरह से अपराधियों पर अंकुश लगा दिया है.

ये भी पढ़ेंः- साक्षी मलिक को मिला एशियन चैंपियनशिप का टिकट, ओलंपिक की उम्मीदें बढ़ीं

Last Updated : Jan 14, 2020, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details