अंबालाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडे से मारने का बयान देने वाले राहुल गांधी इन दिनों भाजपा के निशाने पर हैं. बीते दिनों सदन में हुए जबरदस्त हंगामे के बाद पीएम मोदी पर विपक्ष को दबाने के और पीएम के व्यवहार पर उंगली उठा रहे हैं, साथ ही राहुल गांधी को एक बार फिर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आड़े हाथों लिया.
राहुल गांधी पर अनिल विज का वार
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि सदन के अंदर और बाहर कांग्रेस का रवैया आज पूरा देश जनता है. क्योंकि डंडों की बात राहुल गांधी कर रहे हैं पीएम ने आज तक ऐसी बात नहीं की.
कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला पर तंज
सूबे की गठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में जहां सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है. सरकार के 100 दिनों की उपलब्धि घोटाले बताने वाली कुमारी सैलजा और सरकार को इंजन फेल्यर सरकार बताने वाले कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला भी अनिल विज के निशाने पर रहे.
कांग्रेसी नेताओं पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि सैलजा ने 100 दिन सिर्फ सो कर बिताए हैं, इसलिए उसे सरकार की उपलब्धियां नजर नहीं आई. विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की पूरे देश से छुट्टी हो चुकी है. वहीं रणदीप सुरजेवाला को रिजेक्टेड माल बताते हुए विज ने कहा कि रिजेक्टेड माल को किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने का अधिकार नहीं.