अंबाला:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया है. ये खतरनाक कोरोना नाम का वायरस चीन से फैलते हुए पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रहा है. इस समय कोरोना नामक वायरस चीन से निकलकर धीरे-धीरे पूरे विश्व में अपने पांव पसार रहा है. भारत में राजस्थान, मुंबई और बिहार में इस वायरस के सस्पेक्ट पाए गए है.
कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा सतर्क
हरियाणा में भी स्वास्थ्य विभाग इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि सारे हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है और पूरी सावधानी बरती जा रही है. आपको बता दें कि इस वायरस से जुड़े हरियाणा में एक भी मामला सामने नहीं आया है.
कोरोना वायरस ने दी भारत में दस्तक
आपको बता दें कि ये कोरोना नाम का वायरस भारत, अमेरिका, तिब्बत, थाइलैंड, जापान और मंगोलिया में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. मुंबई के बाद राजस्थान और बिहार में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बिहार में इस वायरस से संक्रमित मरीज भी मिला है. रविवार को जयपुर में भी चीन से लौटे एक स्टूडेंट में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे, जिसका इलाज चल रहा है. इस खतरनाक वायरस के कारण चीन में करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,744 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.
चीन के वुहान से फैला है ये खतरनाक वायरस
आपको बता दें कि कोरोना वायरस पिछले साल दिसंबर महीने में सबसे पहले चीन के वुहान शहर में फैला था. वुहान के बाद ये वायरस बीजिंग, शंघाई, मकाओ और हांगकांग पहुंचा और लोग इससे संक्रमित होने लगे.