हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला के युवक की अमेरिका में हत्या, वारदात का सीसीटीवी आया सामने

अंबाला के युवक की अमेरिका के इंडियाना में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

By

Published : Mar 3, 2020, 9:34 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 9:51 AM IST

ambala youth shot dead by negro in america
ambala youth shot dead by negro in america

अंबाला: लूट के इरादे से नारायणगढ़ के गांव लोंटो के 29 साल के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक 9 साल से इंडियाना शहर में एक स्टोर में काम करता था. मृतक का नाम मनिन्द्र सिंह उर्फ सोनू था, जो स्टोर में 12 घंटे की ड्यूटी करता था.

अंबाला के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, देखें वीडियो

अमेरिका में अंबाला के युवक की हत्या

पीड़ित के परिवार सहित ग्रामीणों ने क्षेत्र के संसद रतनलाल कटारिया और कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सैनी से न्याय की गुहार लगाई है और शव जल्द से जल्द भारत लाने की भी मांग रखी. आपको बता दें कि लूट की हत्या की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बदमाशों ने लूट के इरादे से युवक को गोली मारी.

नकाबपोश ने लूट के इरादे से मारी गोली

मृतक के पिता अवतार सिंह और माता सुरजीत कौर ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. बड़े वाला गुरविन्द्र सिंह जो पुर्तगाल में है और दूसरा छोटा पुत्र मनेन्द्र सिंह उर्फ सोनू अमेरिका के इंडियाना शहर में एक स्टोर पर काम करता था.

पहले दिन में डयूटी थी. बाद में समय बदलकर दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक हो गई थी. रात करीब साढ़े 10 बजे सिर पर टोपी डाले एक बदमाश ने पहले उसे गोली मारी, जिसके बाद मनिन्द्र नीचे गिर गया.

ये भी जानें- कैथल में पीने के पानी में मिक्स होकर आ रहा है सीवरेज का गंदा पानी, लोग हुए बेहाल

वारदात के बाद आरोपी फरार

उसके बाद बदमाश ने अंदर जाकर उसका मोबाइल और गल्ले से पैसे निकाले और फिर जाते समय बदमाश ने उस पर दोबारा गोली चला दी. दूसरी गोली छाती पर लगने से उसी समय उसकी मौत हो गई. कुछ देर बाद स्टोर के मालिक को पता लगा तो वहां पहुंचा और उसने पुलिस और परिवार को इस घटना की सूचना दी.

गांव में पसरा मातम

सूचना मिलने के बाद मनिन्द्र के घर और गांव में मातम पसरा हुआ है. इस पर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने अम्बाला और कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सैनी से मिले और शव जल्द से जल्द भारत लाने की मांग की.

मृतक के माता-पिता ने बताया कि मृतक से तीन दिन पहले ही बात हुई थी. परिजनों ने बताया कि उसका किसी भी तरह का कोई झगड़ा नहीं था. फिलहाल अभी वहां की पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा दिया है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details