हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में सुबह 9.30 बजे तक नहीं खुली शराब की दुकानें, विशेष तैयारियों के हैं निर्देश - अंबाला में शराब की बिक्री

अंबाला में शराब की दुकानों पर सुबह साढे 9.30 बजे तक ताला लटका मिला. यहां दुकानों के बाहर ग्राहक भी नहीं दिखाई दिए.

ambala wine shop close till 9 am for special arrangement for social distancing
अंबाला में सुबह 9.30 बजे तक नहीं खुली शराब दुकानें

By

Published : May 6, 2020, 9:45 AM IST

अंबाला: मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट ने ठेके खोलने की अनुमति दे दी. पूरे प्रदेश में बुधवार को सुबह 7 बजे से शराब ठेके खोलने के लिए कहा गया है, लेकिन अंबाला में सुबह 9.30 बजे तक सभी ठेके बंद रहे. पूरे अंबाला शहर और अंबाला छावनी में 9.30 बजे तक एक भी ठेका खुला नहीं दिखाई दिया.

ईटीवी भारत की टीम ने पूरे शहर का जायजा लिया. जिले में ठेके खोलने की किसी भी तरह की तैयारी नहीं दिखी. दुकानों के बाहर ना ही सोशल डिस्टेंस मार्किंग दिखी और ठेकेदार अपने दुकानों पर दिखे. शराब की दुकानों के बाहर ग्राहक भी नहीं है.

10.30 बजे के बाद खुल सकती हैं शराब की दुकानें

ईटीवी भारत की टीम ने इस मामले में जिले के एक शराब व्यापारी से फोन बातचीत की. व्यापारी का कहना है कि अंबाला में विशेष तैयारियों के साथ शराब ठेके खोलने के लिए कहा गया है. पहले पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस और क्राउड मैनेजमेंट का बंदोबस्त होने के बाद ही शराब ठेके खोले जाएंगे.

उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता बनी कमेटी

कैबिनेट ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी बनाई है. कमेटी में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा तथा खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह शामिल हैं. यह कमेटी सुनिश्चित करेगी कि ठेकों पर दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना हो. दिल्ली सहित कई राज्यों में जिस तरह से ठेके खुलने के बाद हालात बिगड़े, उसे देखते हुए यह कमेटी गठित की गई है ताकि प्रदेश में इस तरह के हालात पैदा न हों.

ये भी पढ़ेंःगुरुग्राम की कंपनी ने बनाया सस्ता वेंटिलेटर, कोरोना मरीजों के लिए साबित हो सकता है 'संजीवनी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details