अंबाला:पंजाब में पनप रहे बिजली संकट को लेकर आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राजघाट पर धरने पर बैठ रहे हैं. जिसे लेकर सियासत भी गरमा गई है. कैप्टन के इस धरने को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तीखा तंज कसा है.
'रेल रोको आंदोलन से हुआ संकट'
विज ने कहा कि प्रजातंत्र की मर्यादाएं होती हैं और कैप्टन प्रजातांत्रिक व्यवस्था के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं. उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं है. विज ने कहा कि पंजाब में इस संकट का कारण रेल रोको आंदोलन है.
कैप्टन अमरिंदर का राजघाट पर धरना-प्रदर्शन पर विज ने दी प्रतिक्रिया, देखिए वीडियो विरोध और पत्थरबाजी को बताया नाजायज
बता दें कि बीते रोज एक माइनिंग साइट को लेकर पंचकूला में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच जमकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई. इस बात को लेकर भी गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोगों का विरोध भी अपने तरीके से जायज है, लेकिन उसका तरीका गलत है. विज ने कहा कि इस विरोध में हमारे कई कर्मी जख्मी हुए हैं इसलिए कार्रवाई करनी पड़ेगी.
क्या है मामला?
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कृषि कानून के मुद्दे पर उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा मुलाकात का समय नहीं दिए जाने पर राजघाट पर धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र का हमारे किसानों के प्रति रवैया और राज्य के अधिकारों को कम आंकना सही नहीं है. मुख्यमंत्री के रूप में, मेरे राज्य और मेरे लोगों के अधिकारों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है. आपको बता दें कि घरने पर उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र: तीन युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक के साथ की मारपीट, सीसीटीवी में कैद तस्वीरें