हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला परिवहन विभाग ने यूपी की बस का 51 हजार रुपये का काटा चालान - Ambala Transport Department Bus Challan

दस्तावेज पूरे नही होने के चलते अंबाला परिवहन विभाग ने यूपी बस का 51 हजार रुपये का चालान काटा है. ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि बस में सवारियां भी अवैध रूप से भरी हुई थी.

Ambala Transport Department challans UP bus for 51 thousand rupees
Ambala Transport Department challans UP bus for 51 thousand rupees

By

Published : Nov 7, 2020, 1:07 PM IST

अंबाला: हरियाणा परिवहन विभाग और आरटीए विभाग ने संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान एक बस का 51 हजार रुपये का चालान काटा. दस्तावेज पूरे न होने के कारण उत्तर प्रदेश नंबर की एक निजी बस का 51हजार का चालान कर बस को इम्पाउंड किया गया है.

जानकारी देते हुए हरियाणा रोडवेज विभाग के ट्रैफिक इंचार्ज रामफल शर्मा ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देशानुसार संयुक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा और बिना दस्तावेज के वाहनों के चालान किए जाएंगे.

अंबाला परिवहन विभाग ने यूपी बस का 51 हजार रुपये का काटा चालान, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि आज भी चैकिंग अभियान के दौरान एक बस के दस्तावेज पूरे नहीं पाए गए तो बस का 51 हजार रुपये का चालान कर बस को इंपाउंड कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस बस में सवारियां अवैध रूप से भरी हुई थी और इनके पास दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें- वेतन कटौती के खिलाफ चरखी दादरी में आशा वर्कर्स का धरना प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details