अंबाला: नए साल पर अंबाला पुलिस ने अनोखा प्रयास शुरू किया है. अंबाला पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों का महत्व बताया. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने सड़क पर वाहन चलाने के दौरान गंभीरता से यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सावधानी से वाहन चलाने पर चालान के परेशानी से बचने के साथ-साथ दुर्घटना से बचा जा सकता है. अंबाला पुलिस के इस प्रयास की लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
अंबाला पुलिस की मुहिम: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे पुलिस और आम नागरिकों में एक अच्छा रिश्ता बनेगा. अधिकारी ने बताया कि हम सभी को आगे भी आने वाले समय में भी लोगों को नियमों का महत्व समझाएंगे. साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियम पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने वाहन चालकों से सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.
सर्दी में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की अपील: हरियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने यातायात पुलिस को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी के निर्देश के बाद वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने का अभियान जारी है. इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों से निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने की अपील की है. वाहन चालकों से अपील की है कि धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है ऐसे वाहन की स्पीड कम रखें तो बेहत रहेगा.