अंबाला: अंबाला छावनी के पंसारी बाजार में सिंगला ब्रदर्स मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. बता दें कि पुलिस पर हमला करने वाले नामजद आरोपी विकास सिंगला ने सोमवार को करीब 5 महीने बाद अंबाला के इलाका मजिस्ट्रेट की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
अब पुलिस ने विकास सिंगला को एक दिन के रिमांड पर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि, विकास का भाई किसी दोस्त के पास छ्पा हुआ है तो वहीं आरोपी विकास ने 2 और आरोपियों के नाम पूछताछ में बताए हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस पर हमला करने वाले नामजद आरोपी विकास सिंगला ने सोमवार को करीब 5 महीने बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. ये भी पढ़ें:अंबाला में एक्साइज विभाग ने ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष के ऑफिस पर मारी रेड
बता दें कि 22 जनवरी को अंबाला कैंट के पंसारी बाजार में स्थित प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से सैंपलिग की कार्रवाई की गई थी. इस कार्रवाई में जहां देसी घी के सैंपल लिए गए थे, वहीं खानपुर गांव स्थित एक गोदाम से करीब साढ़े चार लाख रुपये का स्टाफ सील किया थाय ये कार्रवाई लगातार तीन दिनों तक चली.
ये भी पढ़ें:हत्या के आरोपी सुशील कुमार पर पहली बार किसी खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया, 'दंगल गर्ल' बबीता ने कही ये बड़ी बात
इसी दौरान अंबाला कैंट की अनाज मंडी (पुरानी) में एक कार से करीब 96 लीटर देसी घी बरामद किया था, जो एक्सपायरी डेट का था. इसी सिलसिले अब सेल्स एंड टैक्स विभाग ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग की तीन टीमों ने पंसारी बाजार में विकास सिंगला के कार्यालय पर कार्रवाई की थी. फिलहाल विकास सिंगला का भाई अमित सिंगला अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और अभी उसकी तलाश की जा रही है.