अंबाला:कैंट रेलवे स्टेशन पर आज धमकी भरी काल आई. कॉल के जरिए अंबाला कैंट, जालन्धर, अमृतसर रेलवे स्टेशनों सहित पटना और दरभंगा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गयी. जिसके बाद आरपीएफ कमान्डेंट एस एसपी जीआरपी मौके पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे रेलवे स्टेशन को खंगाला गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अंबाला, लुधियाना, जालंधर सहित कई रेलवे स्टेशनों को उड़ने की धमकी, जांच एजेंसियां अलर्ट पर
रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी के बाद अंबाला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं. सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं.
किसी ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर फोन करके रेलवे पुलिस को खूब छकाया. दरअसल आज दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर रेलवे की हेल्पलाईन 182 पर कॉल आया कि रेलवे स्टेशन पर ट्राली के अंदर 2 बम लगाए गए हैं.
फिर 2 बजकर 14 मिनट पर दोबारा कॉल आया जिसमे अंबाला कैंट, पंजाब के जालन्धर व अमृतसर रेलवे स्टेशन और पटना व दरभंगा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई. इसके बाद रेलवे पुलिस के हाथ पांव फूल गए. आरपीएफ कमान्डेंट व एसपी जीआरपी भारी दस्ते के साथ स्टेशन पहुंचे. जहां डॉग स्क्वायड की मदद से पूरे रेलवे स्टेशन को खंगाला गया. पुलिस को चेकिंग के दौरान मिला तो कुछ नहीं लेकिन मामला दर्ज कर फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है.