अंबाला: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन (farmer protest in Punjab) रेलवे और यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. फिरोजपुर मंडल के रेलवे ट्रैक पर चल रहे आंदोलन से रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी रेलवे ने एहतियात के तौर पर पंजाब जाने वाली करीब 110 ट्रेनों (55 पेअर) को रद्द कर (cancellation of trains in Ambala) दिया है. रद्द होने वाली ट्रेनों की सूचना भी जारी कर दी गई है.
ये रेलगाड़ियां कब तक बंद रहेगी इसके बारे में अभी अधिकारी कुछ नहीं बता पा रहे. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा है. पंजाब में हो रहे किसान आंदोलन के कारण पंजाब और वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा है. यही नहीं स्टेशन पर काम करने वाले लगभग 150 कुलियों को भी अपनी रोजी रोटी के लाले पड़े (Ambala station coolie problems) हुए हैं.
रेलगाड़ियां रद्द होने से उनका कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जब रेलवे स्टेशन पर कार्य कर रहे कुलियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 साल से तो कोरोना की मार चल रही थी. जिसके चलते रेलगाड़ियों पूरी तरह बंद थी और हमारा काम पूरी तरह बंद हो गया था. कुलियों ने कहा कि अब किसी तरीके से हमारा काम शुरू हुआ था, लेकिन अब ट्रेनें रद्द होने की वजह से फिर रोटी कमाने के लाले पड़ गए हैं और हमें कोई सहायता भी नहीं मिल रही.