अंबालाःअपनी लंबित पड़ी मुख्य मांगों को लेकर हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी एक बार फिर सड़कों पर आ गए हैं और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आक्रोशित हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने अब आगामी 8 जनवरी को सरकार के खिलफा राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. इसी को लेकर आज अंबाला के हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप डिपो में रोडवेज कर्मचारियों की गेट मीटिंग रखी गई.
गेट मीटिंग में शामिल हुए कर्मचारी
अंबाला में आयोजित गेट मीटिंग में आगामी 8 जनवरी की सरकार के निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार की गई. मीटिंग में शामिल हरियाणा रोडवेज सर्व कर्मचारी संघ और तालमेल कमेटी के सदस्य इंदर सिंह बधाना ने बताया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों और निजीकरण के खिलाफ आगामी 8 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जा रही है.
रोडवेज का पहिया जाम, सरकार जिम्मेदार?
उन्होंने कहा कि इस हड़ताल से पहले आज अंबाला वर्कशॉप डिपो में कर्मचारियों की गेट मीटिंग रखी गई. मीटिंग में हड़ताल में उतरने से पहले उसकी रणनीति तैयार की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को रोडवेज का पहिया पूरी तरह से ठप रहेगा और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी. हालांकि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि हड़ताल किसी भी समस्या का समाधान नहीं है सरकार बातचीत के लिए तैयार है.