अंबाला: कृषि कानूनों के विरोध में किसान सड़कों पर हैं. जिसे लेकर अंबाला पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत किसानों पर मामले दर्ज किए हैं.
अंबाला पुलिस ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी समेत कई किसान नेताओं पर IPC की धारा 307 (हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को आईपीसी की धारा 307 में दोषी पाए जाने पर कठोर सजा का प्रावधान है. आम तौर पर ऐसे मामलों में दोषी को 10 साल तक की सजा और जुर्माना दोनों हो सकते हैं.) के तहत मामले दर्ज किए हैं. DSP हेडक्वार्टर सुल्तान सिंह ने इसकी जानकारी दी.