अंबाला: नाबालिग लड़की के अपहरण (minor girl Kidnap) के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक शिव शक्ति नगर (Shiv Shakti Nagar Ambala) में 9वीं कक्षा की छात्रा ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी. महेश नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि करीब 13 वर्षीय बच्ची पक्षी को दाना डालने के लिए घर से बाहर निकली थी. जिसके बाद वो वापस नहीं लौटी. काफी देर तक परिजनों ने अपने स्तर पर लड़की की तलाश की.
जब लड़की नहीं मिली तो घरवालों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मौके का जायजा लिया. सीआईए-टू ने इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. सीआईए ने फोन ट्रेसिंग पर लगाने के बाद लड़की की लोकेशन का पता लगाया और रामगढ़ के पास से उसे सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक बच्ची रामगढ़ में अकेली खड़ी थी. पूछताछ करने के बाद पता चला कि लड़की ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी है.
पुलिस ने लड़की को समझा कर परिवार के सुपुर्द कर दिया. पूछताछ में पहले तो वो पुलिस को अपहरण की बात कहकर घुमाती रही, लेकिन अपहरणकर्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.