हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: पुलिस ने चोरी हुए 800 मोबाइल में से 29 रिकवर कर मालिकों को वापस किए - अंबाला पुलिस ने वापस किए मोबाइल

अंबाला से लगभग 800 मोबाइल गुम हुए जिसमें से मंगलवार को एसपी अभिषेक जोरवाल ने प्रेस वार्ता कर 29 मोबाइल ट्रेस कर मालिकों को सौंप दिए. इस प्रेस वार्ता को एसपी अभिषेक जोरवाल ने गुडविल प्रेस वार्ता का नाम दिया.

ambala police recover 29 mobile phone
ambala police recover 29 mobile phone

By

Published : Mar 3, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 6:46 PM IST

अंबाला: मंगलवार को एसपी अभिषेक जोरवाल ने प्रेस वार्ता कर 29 गुम हुए मोबाइल फोन को मीडिया के सामने उनके मालिकों के सुपुर्द किया. हैरानी की बात ये है कि अंबाला जिले में लगभग 800 मोबाइल पिछले कुछ समय में गुम हुए. जिसमें से पुलिस ने सिर्फ 29 मोबाइल रिकवर किए.

पुलिस ने रिकवर किए केवल 29 मोबाइल

चोरी हुए मोबाइल की भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने वाली अंबाला पुलिस इसे बड़ी कामयाबी जरूर समझ रही होगी लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि 800 में से सिर्फ 29 मोबाइल रिकवर कर अंबाला पुलिस ने कोई बड़ा तीर नहीं चलाया.

पुलिस ने चोरी हुए 800 मोबाइल में से 29 रिकवर कर मालिकों को वापस किए

अंबाला से चोरी हुए थे मोबाइल फोन

लगभग 800 गुमशुदा मोबाइलों में से सिर्फ 29 मोबाइलस को रिकवर कर अपनी पीठ थपथपा रहे एसपी अभिषेक जोरवाल से जब पूछा गया कि इतने ही मोबाइल रिकवर कर पाए हैं तो एसपी साहब ने कहा कि बिना एफआईआर केे गुमशुदा मोबाइलों पर पुलिस ज्यादा कोशिश नहीं करती. साथ ही एसपी ने बताया कि डीजीपी हरियाणा के निर्देशानुसार हमने प्रेस वार्ता रखी हैं ताकि आम लोगों के बीच पुलिस की गुडविल और भरोसा बना रहे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के 8वें दिन कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरेगा विपक्ष

पुलिस द्वारा शुरू की गई ये पहल क्या रंग लाती है और क्या आने वाले समय में पुलिस 771 मोबाइल जो गुम हुए है, उन्हें ढूंढ पाती है या नहीं. फिर ये प्रेस वार्ता महज मीडिया में सुर्खियां बटोरने तक ही सीमित रहेगी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details