हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लोगों ने तोड़ा लॉकडाउन, पुलिस ने दी रोग प्रतिरोधक बढ़ाने वाली सजा! - अंबाला लॉकडाउन उल्लंघन

बढ़ते कोरोना को रोकने के लिए 7 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं कोरोना नियमों को ताक पर रखकर सैर पर निकले शहर वासियों से पुलिस ने उठक-बैठक लगवाकर यह संदेश दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ambala-police-punished-those-who-broke-the-corona-rule
अंबाला: कोरोना नियम तोड़ने वालों से पुलिस ने लगवाई उठक बैठक

By

Published : May 4, 2021, 12:11 PM IST

Updated : May 4, 2021, 12:49 PM IST

अंबाला: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. बता दें कि बढ़ते कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 7 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. बता दें कि जिले में कोरोना का खतरा लोगों की जान पर भारी पड़ता जा रहा है.

लॉकडाउन के दौरान नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि कोरोना नियमों को ताक पर रख कर सैर पर निकले शहर वासियों से पुलिस ने उठक बैठक लगवाई.

हरियाणा में लोगों ने तोड़ा लॉकडाउन, पुलिस ने दी रोग प्रतिरोधक बढ़ाने वाली सजा!

ये भी पढ़ें:हिसार के इस मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों को मिल सकेगा प्लाज्मा, सरकार ने बजट पास किया

पुलिस का कहना है कि बिना किसी कारण लोग घर से बाहर ना निकलें. लॉकडाउन में लोग प्रशासन का सहयोग करें. पुलिस का कहना है कि कोरोना की लड़ाई में सभी को मास्क लगाना चाहिए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. लोगों को सैनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:अगर घर में कोरोना मरीज है तो सर्जिकल मास्क का ही इस्तेमाल करें और बरतें ये सावधानियां

Last Updated : May 4, 2021, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details