अंबाला:गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस ने पुख्ता प्रबंध करने का दावा किया है. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में किसी तरह की खलल ना पड़े इसको लेकर भी अंबाला पुलिस ने जरूरी कदम उठाए हैं. बता दें कि अंबाला में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शिरकत करेंगे.
गणतंत्र दिवस को लेकर अंबाला पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - अंबाला पुलिस सुरक्षा पुख्ता
अंबाला पुलिस ने गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली हैं. पुलिस का दावा है कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी.
![गणतंत्र दिवस को लेकर अंबाला पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Ambala police security Republic Day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10377281-thumbnail-3x2-ambalaa.jpg)
Ambala police security Republic Day
अंबाला पुलिस का दावा है कि इस बार सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं. जिसमे खुफिया विभाग से लेकर ट्रैफिक पुलिस तक को अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस को आशंका है कि किसान आंदोलन के चलते कुछ शरारती तत्व फायदा उठा सकते हैं. जिस पर भी पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी है.