अंबाला: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा और इस गुस्से को सरकार और बढ़ाने का काम कर रही है. 26 नवंबर को किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी पिछले कई दिनों से कर रहे थे, लेकिन सरकार के आदेश पर पुलिस कानून व्यवस्था के नाम पर उन्हें अभी से ही हिरासत में लेना शुरू कर दिया है. अंबाला में भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह को भी पुलिस ने हिरासत लिया है.
जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह ने बताया कि सुबह तकरीबन 4:00 बजे पुलिस की दो गाड़ियों ने उनके घर को घेर लिया और पूछताछ के बहाने उन्हें हिरासत में ले लिया. गुलाब सिंह ने बताया कि सुबह से दोपहर हो चुकी है लेकिन अभी उन्हें रिहा नहीं किया गया है और ना ही उनका कसूर बताया गया है.